Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुरी के महाराजा दिव्यसिंह देव ने रथयात्रा से पहले रथों पर लगाई झाड़ू

हमें फॉलो करें Jagannath Rath Yatra
पुरी , मंगलवार, 20 जून 2023 (19:40 IST)
Jagannath Rath Yatra Puri: पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों के रथों को भक्तों द्वारा खींचे जाने से पहले उस पर झाड़ू लगाई।
 
सफेद पोशाक पहने और एक चांदी की पालकी में ले आए गए पुरी राजघराने के दिव्यसिंह देव बारी-बारी से रथों पर चढ़े और एक सुनहरे हत्थे वाली झाड़ू का उपयोग करके रथों के फर्श को साफ किया। इस दौरान पुजारियों ने फूल और सुगंधित जल का छिड़काव किया।
 
देव ने सबसे पहले भगवान बलभद्र के रथ 'तालध्वज', फिर भगवान जगन्नाथ के 'नंदीघोष' और अंत में देवी सुभद्रा के रथ 'दर्पदलन' की पूजा की। नियमों के अनुसार, पुरी के राजा को मंदिर के अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से प्रतिनियुक्त एक दूत के माध्यम से सूचित किया जाता है कि देवताओं ने रथों पर स्थान ग्रहण कर लिया है।
 
मंदिर के रिकॉर्ड में कहा गया है कि बारहवीं शताब्दी में अनंतवर्मन चोडगंगदेव से लेकर ओडिशा के राजाओं ने स्वयं को भगवान जगन्नाथ का ‘रौता’ (सेवक) घोषित किया और उनके प्रतिनिधि के तौर पर भूमि पर शासन किया।
 
राजा द्वारा रथों की सफाई किए जाने के बाद और महल में जाने के बाद, भूरे, काले और सफेद रंग के लकड़ी के घोड़ों को तीन रथों में लगाया जाता है और जिन्हें श्रद्धालुओं द्वारा खींचा जाता है। इस अनुष्ठान से पहले, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने चुनिंदा शिष्यों के साथ आए और रथों की पूजा की।
 
जगन्नाथ पंथ के एक शोधकर्ता भास्कर मिश्रा ने कहा कि महाराजा द्वारा रथों की सफाई करने की रस्म यह संदेश देती है कि भगवान के सामने सभी समान हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttarkashi: उत्तरकाशी में दहशत का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस