Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलओसी पर घुसपैठियों से 'जंग' जारी, तीन ढेर

हमें फॉलो करें एलओसी पर घुसपैठियों से 'जंग' जारी, तीन ढेर
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। उत्‍तरी कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिला में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गत देर रात घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बचे हुए आतंकियों के साथ जंग जारी है। इस बीच आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया, जिस कारण तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए।


कुपवाड़ा आधारित 28 इंफेंट्री डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा कि जिला में केरन सेक्टर के गिरात पोस्ट कंथवली के पास मुठभेड़ हुई। सेना के 16 मद्रास के सैनिकों ने संदिग्ध आवाजाही को नोटिस किया। जैसे ही सैनिकों ने चुनौती दी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कम से कम तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अंधेरे और कठिन पहाड़ी क्षेत्र की वजह से अभी तक आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए।

उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेज दिया गया और घेराबंदी को बढ़ा दिया गया। ऐसा लगता है कि आतंकियों के ताजा समूह ने इस तरफ घुसपैठ की है। वहीं देर रात तक दोनों तरफ से रुक-रुक के गोलीबारी जारी रही। वहीं अन्य घुसपैठियों को मार गिराने का अभियान देर रात तक जारी रहा। इस बीच शुक्रवार तड़के सेना ने केरन सेक्टर में एलओसी के पास हाई अलर्ट जारी करते हुए गत रात घुसपैठ करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों व ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एक अधिकारी ने कहा कि सेना के जवानों ने केरन सेक्टर में जमगुंड कनिथवाली इलाके में बीती रात घु़सपैठ करने वाले आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार भगाने का अपना अभियान आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब दोबार शुरू किया। इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

सूत्रों की मानें तो आज सुबह मुठभेड़ स्थल पर तलाशी लेते हुए जवानों को भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ मिला है। इसके अलावा वहां जमीन पर किसी को घसीटने के निशान भी हैं, जो वापस पीओके की तरफ जा रहे हैं। इसलिए इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि मुठभेड़ के दौरान घुसपैठिए मारे गए हैं और उसके साथी उनके शवों को वापस ले गए हों, लेकिन घुसपैठियों के वहीं कहीं छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान को जारी रखा गया है।

इस बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक शिविर पर अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर से ग्रेनेड दागते हुए हमला किया। हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है।

जानकारी के अनुसार, जिला पुलवामा में टहाब कस्बे के बाहरी छोर पर स्थित राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त शिविर पर आज तड़के आतंकियों ने निकटवर्ती बाग से एक के बाद एक दो यूबीजीएल से दो ग्रेनेड दागे। लेकिन यह दोनों ही हवा में फट गए। शिविर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया, लेकिन आतंकी वहां से सुरक्षित भाग निकले। फिलहाल सुरक्षाबलों ने शिविर के आसपास के इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की संभावना के मद्देनजर सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल-11 : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मैच का ताजा हाल