Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निराश कुमार विश्वास बोले- शहीद तो कर दिया, शव से छेड़छाड़ न करें

हमें फॉलो करें निराश कुमार विश्वास बोले- शहीद तो कर दिया, शव से छेड़छाड़ न करें
नई दिल्ली , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (14:11 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता कुमार विश्वास ने पार्टी की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि उनसे असहमत होकर पार्टी में कोई रह नहीं सकता।
 
पार्टी ने बुधवार को दिल्ली से राज्यसभा के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजयसिंह कुछ समय पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सुशील गुप्ता और चार्टर्ड एकाउटेंट नारायण दास गुप्ता हैं।
 
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद की इच्छा के खिलाफ पार्टी में सांस लेना भी मुश्किल हैं। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि आप अपने विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को कह दें
कि शहीद तो कर दिया, शव के साथ छेड़छाड़ न करें।
 
सुशील गुप्ता को पार्टी उम्मीदवार बनाने पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने कहा महानतम व्यक्ति का शानदार चयन किया गया है। गुप्ता महान क्रांतिकारी हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि आपको (विश्वास) मारेंगे, पर शहीद नहीं होंने देंगे। मैं उनको बधाई देता हूं और अपनी शहदत स्वीकार करता हूं।
 
उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए चुने गए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा,
सबको लड़नी है अपनी लड़ाई, सबको लड़ने हैं अपने युद्ध, चाहे राजा राम हों या गौतम बुद्ध। हम सबको अपने-अपने संघर्ष करने हैं। 
 
विश्वास ने कहा कि आशा करता हूं पार्टी और आंदोलन के आदर्शों को आगे ले जाया जाएगा। कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। शानदार चयन किया गया और कार्यकर्ताओं की बात सुनी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसबीआई में खाता है तो काम की खबर