Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय रेलवे करेगा 68 स्टेशनों का कायाकल्प

हमें फॉलो करें भारतीय रेलवे करेगा 68 स्टेशनों का कायाकल्प
, गुरुवार, 22 मार्च 2018 (22:15 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने जोनल एवं मंडल मुख्यालयों के सुझाव के आधार पर पुनर्विकास योजना के लिए आज 68 स्टेशनों के नाम की घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने मंडल रेल प्रबंधकों के माध्यम से उन स्टेशनों के नाम मांगे थे जिनका उन्नयन किया जाना है और 31 मार्च तक उनके विकास का पूरा मास्टर प्लान तैयार करने को कहा गया था।


सूत्रों के अनुसार पहले बनाई गई सूची में सुधार के लिए जोनल एवं मंडल मुख्यालयों से बहुत से सुझाव आए थे जिन पर विचार करके रेलवे बोर्ड ने 68 स्टेशनों की नई सूची जारी की है।

सूची में शामिल स्टेशनों में प्रमुख स्टेशन हैं-
लोनावला, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, बुरहानपुर, रतलाम, इगतपुरी, वर्धा, पुणे, कटक, संबलपुर, विशाखापट्नम, विजयवाड़ा, वारंगल, चेन्नई एगमोर, तिरुचिरापल्ली, पालघाट, रांची, झारसुगुड़ा, पटना, हाजीपुर, पाटिलीपुत्र, सोनपुर, आसनसोल, हावड़ा, सियाल्दाह, इलाहाबाद, झांसी, मथुरा, वाराणसी सिटी, इज्ज़तनगर, गोरखपुर, दार्जिलिंग, गुवाहाटी, न्यू तिनसुकिया, रायपुर, बिलासपुर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, हरिद्वार, देहरादून, यशवंतपुर, मैसूर, वडोदरा, भावनगर सिटी आदि हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापमं घोटाले में निजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन गिरफ्तार