Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

म्यांमार सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई

हमें फॉलो करें म्यांमार सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई
, बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (15:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर बुधवार सुबह एक बार फिर लक्षित हमले (सर्जिकल) स्ट्राइक को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सेना ने इस बड़ी कार्रवाई को नगा विद्रोहियों के खिलाफ अंजाम दिया है। 
 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में नगा संगठन एनएससीएन-के कई उग्रवादी मारे गए हैं। सुबह करीब 4.45 बजे हुई इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 70 पैरा कमांडो शामिल थे। सेना ने इस बड़ी कार्रवाई में नगा उग्रवादियों के कई शिविर तबाह कर दिए। 
 
सेना की पूर्वी कमान ने ट्वीट करके बताया कि कार्रवाई में बड़ी संख्या में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के उग्रवादी मारे गए हैं, जबकि भारतीय सुरक्षा बलों में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह कार्रवाई सुबह चार बजकर पचास मिनट पर की गई थी। 
 
सेना ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भारतीय सीमा के भीतर ही की गई है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की गई। बयान के अनुसार बुधवार तड़के भारत म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात उग्रवादियों ने गोलियां चलाईं जिस पर सेना ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इससे उग्रवादियों का आपसी संपर्क टूट गया और वे घटनास्थल से भाग गए। 
 
बयान में कहा गया कि शुरुआती सूचना के अनुसार इस कार्रवाई में उग्रवादी बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं, जबकि सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाकू की नोक पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, मामला दर्ज