Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत और चीन दोनों पक्ष LAC पर शांति व सद्भाव बनाए रखने पर हुए सहमत

मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत

हमें फॉलो करें भारत और चीन दोनों पक्ष LAC पर शांति व सद्भाव बनाए रखने पर हुए सहमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (14:30 IST)
India and China military talks: भारत और चीन (India and China) ने इस सप्ताह की शुरुआत में नए दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में 'शांति और सद्भाव' (peace and harmony) को बनाए रखने पर सहमति जताई।
 
साढ़े 3 साल से चल रहा है संघर्ष : इस मामले के जानकारों का कहना है कि संघर्ष वाले क्षेत्रों में समाधान के लिए साढ़े 3 साल से चल रही कवायद पर सोमवार को हुई वार्ता में कोई स्पष्ट प्रगति नहीं देखी गई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 21वें दौर की बैठक 19 फरवरी को चुशुल-मोल्डो सीमा पर स्थित एक स्थल पर हुई।
 
मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत : विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास के बाकी क्षेत्रों से सैनिकों की पूर्ण वापसी को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सद्भाव की बहाली के लिए जरूरी बताया गया। 
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत में दोनों पक्षों ने इस मामले पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष प्रासंगिक सैन्य और राजनयिक तंत्र के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए संवाद बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार