Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी ग्रीनकार्ड अब केवल मुंबई में ही मिलेगा

हमें फॉलो करें अमेरिकी ग्रीनकार्ड अब केवल मुंबई में ही मिलेगा
, गुरुवार, 29 मार्च 2018 (18:44 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के आव्रजन वीसा या ग्रीनकार्ड जारी करने की सुविधा अब केवल मुंबई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास द्वारा दी जाएगी। अमेरिकी दूतावास ने भारत में दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई में आव्रजन वीसा या ग्रीनकार्ड जारी करने की प्रक्रिया को केवल मुंबई से ही संचालित करने का फैसला किया है, दिल्ली एवं चेन्नई में अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।


दूतावास की एक उच्चाधिकारी ने गुरुवार को यहां बातचीत में कहा कि अमेरिका में स्थायी या दीर्घकालिक प्रवास के लिए ग्रीनकार्ड या आव्रजन वीसा देने की सुविधा कुछ दिनों में मुंबई स्थानांतरित की जा रही है। मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतावास में काफी जगह है और दूसरा कारण सभी देशों में अमेरिका एक ही स्थान से आव्रजन वीसा जारी करता है इसलिए दिल्ली एवं चेन्नई में इस सुविधा को समाप्त करके केवल मुंबई में ही दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी दूतावास में वीसा जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है और अब किसी भी वर्ग में वीसा साक्षात्कार के लिए 45 मिनट से अधिक नहीं लगता है जबकि एक वक्त यह अवधि 4 से 5 घंटे तक होती थी।

अधिकारी ने वीसा सेक्शन की कार्यप्रणाली का भ्रमण कराया और कहा कि आवेदकों को सभी साक्षात्कार के दौरान सभी जानकारियां सही देना चाहिए और किसी भी प्रकार से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। एच-1बी वीसा के नियमों में बदलाव से भारतीय नागरिकों पर संभावित असर के बारे में पूछे जाने पर काउंसलर जनरल जॉर्ज एच. होगमैन ने कहा कि अभी तक एच-1बी वीसा के नियमों एवं प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी इस बारे में विचार-विमर्श एवं चर्चाएं चल रही हैं जिसमें सभी पहलुओं पर बात हो रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीबीएसई पर्चा लीक मामले में कांग्रेस ने मांगे इस्‍तीफे