Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लिपकार्ट पर आयकर विभाग का शिकंजा, देखेगा शेयर खरीद करार

हमें फॉलो करें फ्लिपकार्ट पर आयकर विभाग का शिकंजा, देखेगा शेयर खरीद करार
नई दिल्ली , रविवार, 13 मई 2018 (14:57 IST)
नई दिल्ली। वॉलमार्ट द्वारा ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के 16 अरब डॉलर के सौदे के मद्देनजर आयकर विभाग भारतीय कंपनी के शेयर खरीद करार पर गौर करेगा और इसके लिए कंपनी से फ्लिपकार्ट के साथ किए गए से शेयर खरीद करार को मांगा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि इससे कर देनदारी का पता लगाने के साथ यह देखा जा सके कि क्या इसमें कर परिवर्जनरोधी सामान्य नियम (गार) के प्रावधान लागू किए जा सकते हैं?
 
विभाग फिलहाल आयकर कानून की धारा 9 (1) पर गौर कर रहा है, जो संपत्तियों के अप्रत्यक्ष स्थानांतरण से जुड़ी धारा है। इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या इस मामले में निवेशकों को सिंगापुर और मॉरीशस जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय कर संधियों के लाभ मिल सकते हैं।
 
सिंगापुर में पंजीकृत फ्लिपकार्ट प्राइवेट लि. के पास फ्लिपकार्ट इंडिया की बहुलांश हिस्सेदारी है। पिछले सप्ताह दोनों कंपनियों के बीच हुए पक्के करार के तहत वॉलमार्ट सिंगापुर इकाई की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदेगी। इस करार से अंतत: फ्लिपकार्ट इंडिया का स्वामित्व वॉलमार्ट के पास चला जाएगा। कर देनदारी का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग फ्लिपकार्ट से शेयर खरीद करार मांगेगा।
 
एक अधिकारी ने कहा कि बिक्री की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विभाग वॉलमार्ट के साथ हुए शेयर खरीद करार का ब्योरा फ्लिपकार्ट से मांगेगा। इससे धन के प्रवाह तथा इसका लाभ लेने वालों के बारे में पता चल सकेगा। गार नियम लागू होने के बारे में अधिकारी ने कहा कि यह ऐसे मामलों में लागू होता है, जहां निवेश कर बचाने के मकसद से किया गया हो। वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे में राजस्व विभाग शेयर खरीद करार के जरिए निवेश के उद्देश्य तथा उससे होने वाले लाभ  के बारे में पता लगाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिदंबरम पर भाजपा का बड़ा हमला, नवाज शरीफ से की तुलना