Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड की मंजूरी

हमें फॉलो करें निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड की मंजूरी
, शनिवार, 9 जून 2018 (12:33 IST)
नई दिल्ली। विशेष रिफंड पखवाड़े के पहले नौ दिन में निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी रिफंड मंजूर किए गए हैं। भिन्न विसंगतियों के चलते निर्यातकों का कुल मिलाकर लगभग 14000 करोड़ रुपए का रिफंड अटका हुआ है।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार देर रात एक ट्वीट में यह जानकारी दी। बोर्ड जीएसटी के तहत निर्यातकों के रिफंड मामलों के त्वरित निपटान के लिए विशेष रिफंड पखवाड़े का आयोजन 31 मई से 14 जून 2018 तक कर रहा है।

ट्वीट में कहा गया है, मौजूदा विशेष पखवाड़े में अब तक 7000 करोड़ रुपए से अधिक के आईजीएसटी/ आईटीसी रिफंड मंजूर किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विसंगतियों के चलते निर्यातकों का कुल मिलाकर लगभग 14000 करोड़ रुपए का रिफंड अटका हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

VIDEO: इस गरीब महिला के सामने बॉलीवुड के बड़े सिंगर भी हुए फेल