Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ED का दावा, डायबिटीज के बाद भी जेल में मिठाई खा रहे हैं केजरीवाल

हमें फॉलो करें ED का दावा, डायबिटीज के बाद भी जेल में मिठाई खा रहे हैं केजरीवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (16:21 IST)
ED claim regarding Arvind Kejriwal: आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च चीनी वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं ताकि चिकित्सा आधार पर उन्हें जमानत मिल सके। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत के समक्ष यह दावा किया।
 
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने यह दावा किया। न्यायमूर्ति बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
अदालत ने रिपोर्ट मांगी : केजरीवाल ने मधुमेह के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है। न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत कल इस मामले पर दोबारा सुनवाई कर सकती है।
क्या खा रहे हैं केजरीवाल : ईडी ने अदालत से कहा कि टाइप 2 डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं। वह प्रतिदिन आलू पूड़ी, आम, मिठाई खा रहे हैं। ऐसा चिकित्सा आधार पर जमानत पाने के लिए किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने संक्षिप्त पूछताछ के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल कई बार जमानत के लिए अलग-अलग अदालतों का द्वार खटखटा चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।  (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nestle Controversy: भारत में बिक रहे सेरेलैक में चीनी का इस्तेमाल, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा