Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में खुला पहला डॉग होटल

हमें फॉलो करें भारत में खुला पहला डॉग होटल
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (13:53 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम में खोले गए इस होटल का नाम Critterati है। इस होटल में लग्‍जरी सुइट भी है, जिसमें आपके प्यारे डॉगी के लिए वेलवेट के बिछौने वाला बड़ा बेड, टीवी और एक प्राइवेट बाल्कनी भी है। श्वानप्रेमी यहां अपने प्यारे डॉगी को लाकर खुश कर सकते हैं। इस होटल में स्‍पा, कैफे और स्विमिंग पूल का इंतजाम है।
z
 
इस होटल में लग्जरी सुइट भी है, जिसमें आपके प्यारे डॉगी के लिए वेलवेट के बिछौने वाला बड़ा बेड, टीवी और एक प्राइवेट बाल्कनी है। इस होटल में एक रात का किराया है लगभग साढ़े चार हजार रुपए। होटल की छत में कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल भी बनाया गया है। 
 
यहां पर आयुर्वेदिक ऑयल से कुत्तों की मसाज करने के साथ ही उन्हें स्पा भी दिया जाता है। होटल में 24 घंटे वेटनेरी डॉक्‍टर मौजूद रहते हैं। यहां पर एक ऑपरेशन थ‍िएटर भी बनाया गया है, जिसमें हर वक्त मेडिकल यूनिट हाजिर रहती है। 
 
इस होटल में कुत्तों के लिए प्ले रूम भी बनाया गया है। यहां एक डॉग कैफे भी है जिसमें कुत्तों के पंसदीदा फूड आइटम परोसे जाते हैं। इस कैफे के मेन्यू में चावल-चिकन, मफिन, पैनकेक और आईसक्रीम जैसी कई चीजें शामिल हैं। यही नहीं कुत्तों के लिए बिना एल्कोहॉल वाली बेल्जियम बियर का भी इंतजाम है। 
 
होटल के चीफ एग्जीक्यूटिव दीपक चावला का कहना है कि उन्‍होंने डॉग लवर्स के लिए यह होटल इसलिए खोला ताकि वह अपने कुत्तों को ऐशो-आराम मुहैया कर सकें। उन्होंने डेली मेल को बताया, 'यहां पर चीजें काफी अलग हैं। दिन की शुरुआत सुबह सात बजे पॉटी ब्रेक से होती है, उसके बाद नाश्ता लगाया जाता है। फिर से पॉटी ब्रेक और उसके बाद दो घंटों का प्ले सेशन, फिर स्विमिंग सेशन और कैफे टाइम के साथ प्ले सेशन होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व की सबसे भारी मछली जापान में मिली