Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E ने की Reliance Retail के TIRA संग साझेदारी

हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E ने की Reliance Retail के TIRA संग साझेदारी
मुंबई , सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (21:26 IST)
Deepika Padukone's brand partners with Reliance Retail's Tira : ग्लोबल इंडियन आइकॉन दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E ने आज रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ साझेदारी की घोषणा की। दीपिका का ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

82°E स्किन केयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट के साथ पुरुषों के लिए भी एक खास रेंज लेकर आया है, जिसमें अश्वगंधा बाउंस, लोटस स्पलैश और हल्दी शील्ड जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद TIRA पर उपलब्ध होंगे। टीरा ऐप, वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है। शुरूआत में 82°E के प्रोडक्ट मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में टीरा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ALSO READ: Reliance Retail ने हैदराबाद में खोला अपना पहला स्टोर 'स्वदेश'
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा एम. अंबानी ने कहा, हम 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो सेल्फ केयर का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह साझेदारी टीरा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और हमें अपने ग्राहकों को प्रीमियम स्किन केयर प्रोडक्ट्स पहुंचाने में मदद करती है। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य पहली बार ऑफलाइन रिटेल में 82°E उत्पादों को पेश करना है।
ALSO READ: Reliance Foundation ने मध्य प्रदेश में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में किया सहयोग
फिल्मस्टार और 82°E की सह-संस्थापक, दीपिका पादुकोण ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 82°E अब टीरा के ऑनलाइन और स्टोर्स पर उपलब्ध है। स्किन केयर को सरल बनाना और सेल्फ केयर को हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाना हमारा उद्देश्य है। टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर हम 82°E के बेस्टसेलर प्रोडक्ट जैसे 82°E स्किन केयर, 82°E बॉडी केयर और 82°E मैन लेकर आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर हरसिमरत कौर ने दिया यह बयान...