Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला सांसद के अपमान के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री मोदी...

हमें फॉलो करें महिला सांसद के अपमान के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री मोदी...
, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (23:16 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यसभा में उसकी सांसद श्रीमती रेणुका चौधरी के बारे में की गई टिप्पणी पर हैरानी जताते हुए इसे शर्मनाक बताया और कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।


कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी की यह टिप्पणी शर्मनाक है और कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की बात करते हैं लेकिन इस तरह की टिप्पणी उनकी मानसिकता को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है, लेकिन  मोदी और उनकी सरकार इस बारे में कुछ नहीं बोल रही। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का राज्यसभा में कल जब मोदी जवाब दे रहे थे तो उनकी एक बात पर श्रीमती चौधरी जोर-जोर से हंसीं तो सभापति ने उन्हें शांत रहने को कहा।

मोदी ने इस पर तत्काल कहा, 'सभापतिजी उन्हें मत रोकिए। टीवी पर रामायण धारावाहिक समाप्त होने के लंबे समय बाद इस तरह की हंसी सुनने का सौभाग्य मिला है।' महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भी मोदी की इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे महिलाओं का अपमान बताया।

उन्होंने कहा कि मोदी को इसके लिए न सिर्फ श्रीमती चौधरी से बल्कि देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि आधार योजना का बीज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान बोया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार उस समय एक बहुद्देशीय कार्ड की अवधारणा लेकर आई थी। इस पर श्रीमती चौधरी ने जोर-जोर से हंसना शुरू कर दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल सौदा मामले में जरूर 'दाल में काला है' : राहुल गांधी