Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 16 मार्च 2024 (10:57 IST)
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज जांच एजेंसी के 2 मामलों के संबंध में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश हुए। अदालत ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।
अदालत ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी।

अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत कक्ष से जाने की अनुमति दी, ईडी द्वारा दर्ज दो मुकदमों में सुनवाई जारी रहेगी।
 
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में बुधवार को नयी शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी केजरीवाल के खिलाफ 8 नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन वे एक बार भी ईडी के समझ पेश नहीं हुए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दोस्ती से इंकार, लड़की को लगाया भिखारी के खून का इंजेक्शन