Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटा राजन ने दाऊद पर लगाया यह गंभीर आरोप...

हमें फॉलो करें छोटा राजन ने दाऊद पर लगाया यह गंभीर आरोप...
मुंबई , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (07:43 IST)
मुंबई। प्रत्यर्पित गैंगस्टर छोटा राजन ने एक अदालत को बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और राजनेताओं ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाने के लिए साठगांठ की थी।
 
पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने सोमवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से अपने खिलाफ लगाए गए उन आरोपों की स्थितियों को अदालत के समक्ष बयां कर सकता है।
 
राजन पर वर्ष 2011 में मारे गए वरिष्ठ अपराध पत्रकार की हत्या का आरोप है और फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
 
वीडियो लिंक के जरिये उसने अदालत को बताया कि वह जब तक दाऊद गैंग (1993 तक) का हिस्सा था तो उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। बाद में पुलिस, नेताओं और दाऊद ने मिलकर मुझे झूठे मामलों में फंसवाया। आरोपी ने इस बात का खंडन किया कि उसने डे की हत्या करवाई क्योंकि पत्रकार अपने लेखों के जरिये उसकी मानहानि कर रहा था।
 
राजन ने मराठी में कहा, 'यह कहना गलत है कि मैंने डे की हत्या की।’’ जब विशेष न्यायाधीश एस एस अदकर ने उससे पूछा कि क्यों गवाह उसके खिलाफ गवाही दे रहे हैं तो राजन ने कहा कि वे पुलिस के इशारे पर कर रहे हैं।'
 
राजन ने कहा, 'मुझे फंसाया गया है। मेरे खिलाफ कई मामले हैं, मैं नहीं जानता कि कौन सा मामला क्या है।' राजन ने कहा कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद उसने दाऊद इब्राहिम गिरोह से नाता तोड़ लिया और बाद में उसने भारतीय खुफिया एजेंसियों को कुछ सूचना दी, जिसका दाऊद को पता चल गया।
 
उसने कहा कि उसके बाद हर मामले में पुलिस ने उसे नामजद किया और फर्जी मुठभेड़ के मामलों में उसे फंसाया, जिसकी उसे जानकारी भी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मनाक! आठ माह की बच्ची से बलात्कार