Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केन्द्र का निर्देश, बच्चा चोरी की अफवाह पर हो रही हत्याएं रोकें राज्‍य

हमें फॉलो करें केन्द्र का निर्देश, बच्चा चोरी की अफवाह पर हो रही हत्याएं रोकें राज्‍य
, गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (16:53 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र ने गुरुवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की घटनाओं को रोकने के लिए कहा। गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार ने व्हाट्सएप को, गैरजिम्मेदार एवं बवाल मचाने वाले संदेशों को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था।


बीते दो महीनों में बच्चा चोरी के संदेह में देशभर में 20 से अधिक लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया है और ताजा मामला महाराष्ट्र के धुले जिले का है जहां भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली। गृह मंत्रालय ने एक परामर्श में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से बच्चा चोरी की अफवाहों का जल्दी पता लगाने के लिए पैनी नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए असरदार उपाय शुरू करने को कहा।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाकर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करने को कहा। उनके अनुसार, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से जिला प्रशासनों को असुरक्षित क्षेत्रों की पहचान करके जागरूकता फैलाने तथा विश्वास बहाल करने का निर्देश देने को कहा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रभावित लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए बच्चों के अपहरण की शिकायतों की जांच उचित ढंग से करने को कहा गया। गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार ने व्हाट्सएप को, गैरजिम्मेदार एवं बवाल मचाने वाले संदेशों को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागियों के कब्जे वाले दक्षिण सीरिया में भारी बमबारी