Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मोदी का चुकाया एहसान : भारद्वाज

हमें फॉलो करें मुख्य चुनाव आयुक्त ने मोदी का चुकाया एहसान : भारद्वाज
, शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (17:07 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारद्वाज ने इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि जोति गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से 23 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संबंधित 20 विधायकों का पक्ष एक बार भी सुनने की कोशिश नहीं की।

वे मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं। सच तो यह है कि आप के जिन विधायकों को लाभ के पद लेने का दोषी माना जा रहा है उन्होंने न तो कोई लाभ का पद लिया, न एक रुपया लिया और न ही कोई गाड़ी ली।
 
चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में आप के 20 विधायकों के बारे में अपनी  सिफारिशें राष्ट्रपति को भेज दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जिसमें आयोग ने इन विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य करार दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी चढ़ी