Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BSF ने किया 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार, 12 करोड़ का तस्करी सामान भी जब्त

हमें फॉलो करें BSF ने किया 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार, 12 करोड़ का तस्करी सामान भी जब्त
गुवाहाटी , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (19:23 IST)
BSF arrested more than 200 people : सीमा सुरक्षा बल (BSF), गुवाहाटी फ्रंटियर ने इस वर्ष भारत-बांग्लादेश सीमा पर 47 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi nationals) समेत 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग 12 करोड़ रुपए का तस्करी का सामान जब्त किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के अधिकारी बांग्लादेश में अपने समकक्षों संपर्क में हैं और दोनों देशों के सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए समन्वय कर रहे हैं। बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने एक बयान में कहा कि कहा कि बीएसएफ इस साल 1 जनवरी से अब तक असम के धुबरी व दक्षिण सलमारा मनकाचार जिलों और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 186 भारतीयों व 47 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है।
 
बयान में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान बीएसएफ ने करीब 12 करोड़ रुपए की अवैध वस्तुएं भी जब्त कीं जिनमें 5,695 मवेशियों के सिर, 3.39 लाख रुपए के नकली भारतीय मुद्रा नोट, 1,516.965 ग्राम सोना और 2,804 किलोग्राम गांजा शामिल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के एलजी ने दी 83 और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे काम करने की अनुमति