Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, बाइक से आए थे हमलावर

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, बाइक से आए थे हमलावर
अमृतसर , रविवार, 18 नवंबर 2018 (12:52 IST)
अअमृतसर। पंजाब में अमृतसर के गांव अदलीवाल में रविवार सुबह निरंकारी सत्संग डेरे पर अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने बम फेंका जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपी एस. परमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग समागम के दौरान मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात लोगों ने बम फेंका। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बम की जांच के लिए फोरेंसिक जांच दल को बुलाया गया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निरंकारी भवन के गेट पर तैनात महिलाकर्मी को नकाबपोश आतंकवादियों ने पिस्तौल दिखाकर काबू में लिया और उसके बाद वे भवन में घुसकर बम फेंककर फरार हो गए।
 
हमले के पश्चात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बटाला स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) परमपाल सिंह गांधी और पुलिस अधीक्षक (डी.) हरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
 
webdunia

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi