Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये सितारे भी कर चुके हैं आपराधिक मामलों का सामना

हमें फॉलो करें ये सितारे भी कर चुके हैं आपराधिक मामलों का सामना
, गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (13:17 IST)
काले हिरण के शिकार के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। सलमान मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ाने के मामले में भी मुकदमे का सामना कर चुके हैं। हालांकि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे इकलौते कलाकार नहीं है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। ऐसे और भी कई सितारे हैं जिन्हें छोटे-बड़े मामलों का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हुए...
 
संजय दत्त : संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के मामले में दोषी पाया गया था और अदालत ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में संजू पुणे की यरवदा जेल में सजा भी काट चुके हैं। उन्हें अच्छे व्यवहार का हवाला देते हुए समय से पहले रिहा कर दिया गया था। 
 
मोनिका बेदी : अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की माशूका मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। मोनिका को पुर्तगाल में फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में साल 2006 में कोर्ट ने उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी। मोनिका को भोपाल की जेल में रखा गया था। 
 
सूरज पंचोली : आदित्य पंचोली के अभिनेता पुत्र सूरज पंचोली पर अपनी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। सूरज के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूरज 10 जून 2013 को इस मामले में जेल भी जा चुके है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। आरोप के मुताबिक जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी। वे दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी।  
 
सैफ अली खान : छोटे नवाब के नाम से मशूर बॉलीवुड के सितारे सैफ अली खान भी काले हिरण के शिकार के मामले में आरोपी हैं। हालांकि जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। उन पर एक एनआरआई बिजनेस मैन को पीटने को लेकर भी मामला दर्ज कराया गया था। 
 
शाहरुख खान : वर्ष 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान शाहरुख की क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से बहस हो गई थी। आरोप के मुताबिक उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को गालियां दी थीं जिसके बाद पांच साल तक उनका वानखेड़े स्टेडियम में आना बैन कर दिया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ था। शाहरुख खान पर फिल्म 'ओम शांति ओम' में वयोवृद्ध अभिनेता मनोज कुमार की छवि खराब करने के मामले में भी आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था। 
 
फरदीन खान : वर्ष 2001 में फरदीन खान को कोकीन खरीदते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी। 
 
गोविंदा : गोविंदा को 2007 में फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। इस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ था। बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, बढ़ रही हैं नौकरियां...