Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा में भड़कीं BJP सांसद, बोलीं- हम महिलाओं को भी बोलने दीजिए...

हमें फॉलो करें लोकसभा में भड़कीं BJP सांसद, बोलीं- हम महिलाओं को भी बोलने दीजिए...
नई दिल्‍ली , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (23:17 IST)
BJP MP Jaskaur Meena got angry in Lok Sabha : संसद में विरोध प्रदर्शन को लेकर अब तक 143 से ज्‍यादा विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच सत्ताधारी भाजपा की महिला सांसदों को भी लग रहा है कि सदन में महिलाओं को बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। राजस्थान के दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने इसको लेकर चिंता जताई। उन्‍होंने कहा कि उन्हें सत्र के आखिर में बोलने का मौका दिया जाता है।

खबरों के अनुसार, एक तरफ जहां संसद के विशेष सत्र के दौरान महिलाओं को आरक्षण देने के लिए लाया गया बिल पास हुआ था, लेकिन इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी की सांसद जसकौर मीणा ने महिला सांसदों को बोलने का समय न मिलने पर चिंता जताई।

राजस्थान के दौसा से सांसद जसकौर मीणा ने लोकसभा में लैंगिक असमानता को लेकर अपनी बात रखते हुए इस बात पर जोर दिया कि संसद में महिलाओं को बोलने के समान अवसर नहीं दिए जाते। मीणा ने अध्यक्ष के आसन की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में सुबह से मौजूद रहने के बाद भी उन्हें सत्र के आखिर में बोलने का मौका दिया जाता है।

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि समानता का दर्जा तो आप लोग हमें भी नहीं दे रहे हैं। हम समय पर यहां आ जाते हैं। अन्य लोगों ने जिस तरीके से अपनी बात विस्तार से रखी, क्या हम नहीं रख सकते। हमें भी उचित समय देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मैंने 3 दिन से लगातार तैयारी की थी, लेकिन फिर भी एक बात पूरी नहीं कर सकी।

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि हमें दो या तीन सदस्‍यों के बाद बुलाया जाए, जबकि हमें 15 लोगों के बाद बुलाया जाता है। उल्‍लेखनीय है कि जसकौर मीणा पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रह चुकी हैं। जसकौर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रही हैं। वे लंबे समय तक केन्द्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रही हैं।

दूसरी ओर विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला आज भी जारी रहा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कदाचार के लिए 2 और सांसदों को निलंबित कर दिया। अब तक शीत सत्र में दोनों सदनों से निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 143 हो गई है।
Edited by Chetan Gour


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ban On Medicine : 4 साल से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली सर्दी-जुकाम की इन दवाओं पर लगी रोक, Side Effect के चलते सरकार का बड़ा फैसला