Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे

ईडी 9 बार भेज चुकी है समन

हमें फॉलो करें arvind kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 19 मार्च 2024 (19:57 IST)
Arvind Kejriwal challenges ED summons   : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी द्वारा भेजे के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। समन को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को अब 9 समन भेज चुकी है, लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। 
ALSO READ: बंबई हाई कोर्ट का फैसला, फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व पुलिसकर्मी को आजीवन कारावास
आप ने ईडी के समन को ‘अवैध’ करार दिया और आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार केजरीवाल को निशाना बनाने और लोकसभा चुनाव में उनको प्रचार करने से रोकने के लिए जांच एजेंसी का ‘इस्तेमाल’ कर रही है।
ALSO READ: सीधी लोकसभा सीट पर भाजपा को भितरघात का डर,ओबीसी-आदिवासी वोटर्स के सहारे उलटफेर की कोशिश में कांग्रेस
कानून के लंबे हाथ से नहीं बच सकते : भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई समन की तामील नहीं करने पर मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि जब तक कथित आबकारी नीति घोटाले में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं, तब तक वह कानून के ‘लंबे हाथों’ से बच नहीं सकते।
 
भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता का बचाव करने के लिए भी आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की और कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई सबूतों पर आधारित है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंबई हाई कोर्ट का फैसला, फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व पुलिसकर्मी को आजीवन कारावास