Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

हमें फॉलो करें केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (14:49 IST)
Arvind Kejriwal news : दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। वे 7 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार की रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। वे एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। शुगर के मरीज केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने के बाद आज जेल प्रशासन ने उन्हें इंसुलिन दी थी।
 
सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं राज्य की विधानपरिषद सदस्य कविता को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। यहां वह ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बंद थीं। ईडी ने उन्हें शराब नीति घोटाले  जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

इससे पहले शुगर के मरीज केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने के बाद आज जेल प्रशासन ने उन्हें इंसुलिन दी थी। इस पर आम आदमी पार्टी ने हनुमान जयंती के मौके पर प्राप्त हुई इस जानकारी का स्वागत किया और कहा कि यह बजरंग बली के आशीर्वाद का नतीजा है।
 
'आप' के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद है कि लगभग 23 दिनों तक जेल में रहने और कथित दुर्व्यवहार के बावजूद आखिर मुख्यमंत्री को इंसुलिन मिल ही गया।
 
सिंह ने कहा कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद है कि केजरीवाल को 23 दिनों के बाद इंसुलिन दिया गया। हम कह रहे थे कि केजरीवाल को इंसुलिन दिये जाने की जरूरत है लेकिन उन्होंने (जेल प्रशासन) अब इंसुलिन दिया। दिल्ली के लोग केजरीवाल के बारे में चिंतित थे लेकिन उनका संघर्ष सफल हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित