Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्ज से उबरेगा एयर इंडिया, मिल सकती है 11000 करोड़ की राहत

हमें फॉलो करें कर्ज से उबरेगा एयर इंडिया, मिल सकती है 11000 करोड़ की राहत
, बुधवार, 8 अगस्त 2018 (16:41 IST)
मुंबई। नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया को 11000 करोड़ रुपए का राहत पैकेज उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के निजीकरण में मिली विफलता के चलते मंत्रालय इस मामले में विचार कर रहा है।


एयर इंडिया का वित्तीय संकट लगातार बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया को राहत पैकेज देने पर विचार कर रहा है, ताकि विमानन कंपनी को उसकी ऊंची लागत के कार्यशील पूंजी कर्ज से राहत मिल सके। अभी यह प्रस्ताव शुरुआती चरण में है। इस संबंध में नागर विमानन सचिव आरएन चौबे को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।

वहीं एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, यह मामला नागर विमानन मंत्रालय के तहत आता है। हमें इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव हालांकि अभी शुरुआती स्तर पर है, लेकिन इसके तहत एयर इंडिया को 11000 करोड़ रुपए का पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।

एक सूत्र ने कहा, एयर इंडिया के खाते को साफ-सुथरा बनाने से एयरलाइन को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया जा सकेगा। सरकार जब कभी भी इसकी रणनीतिक बिक्री के लिए आगे आएगी तब यह निवेशकों के लिए आकर्षक होगी। एयर इंडिया को पिछली संप्रग सरकार ने 2012 में राहत पैकेज दिया था। उसी के बल पर यह अभी तक उड़ान भर रही है।

मार्च 2017 की समाप्ति पर इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी पर 48,000 करोड़ रुपए का ॠण बोझ था। पिछले महीने ही सरकार ने एयरलाइन में 980 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी डालने संबंधी अनुपूरक अनुदान मांगों को संसद की मंजूरी के लिए पेश किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना टूटा, चांदी भी फिसली