Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आधार रखने वाले हो जाएं सावधान, UIDAI ने दी यह बड़ी जानकारी

हमें फॉलो करें आधार रखने वाले हो जाएं सावधान, UIDAI ने दी यह बड़ी जानकारी
नई दिल्ली , शनिवार, 17 मार्च 2018 (21:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार नंबर के ऑनलाइन प्रयोग को लेकर लोगों को सचेत किया है। उसका कहना है कि किसी भी तरह की सेवा हासिल करने के लिए आधार नंबर जैसी निजी जानकारियां ऑनलाइन साझा करते वक्त लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए।

शनिवार को आधार जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने कहा कि 'लोग किसी सेवा को हासिल करने के लिए इंटरनेट पर सेवाप्रदाता या वेंडर को अपनी जानकारी देते हैं। इसमें आधार नंबर का ब्योरा भी शामिल रहता है, इसलिए लोगों को आगाह किया जाता है कि इंटरनेट पर ब्योरा साझा करते समय खास सावधानी बरतें।

यूआइडीएआई ने उन खबरों को कोई तवज्जो नहीं दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि 'मेरा आधार, मेरी पहचान' से गूगल पर सर्च करने पर आधार का पीडीएफ उपलब्ध हो जा रहा है। उसका कहना है कि इस मामले का आधार की डाटाबेस की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आधार डाटाबेस पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह की खबरें पूरी तरह सच्चाई से परे हैं। गूगल पर जो भी आधार कार्ड नजर आ रहे हैं, उनमें से कोई भी यूआइडीएआई की डाटाबेस से नहीं लिया गया है।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अन्य सभी पहचान-पत्र की तरह आधार भी एक गैर गोपनीय दस्तावेज है। केवल किसी के आधार नंबर की जानकारी हो जाने से कोई किसी की पहचान नहीं चुरा सकता, क्योंकि यहां बायोमेट्रिक मिलान करना जरूरी है।

यूआईडीएआई ने बताया है कि 'जैसे मोबाइल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, पैन कार्ड, पासपोर्ट व परिवार का ब्योरा देते वक्त हम ध्यान रखते हैं, वैसे ही आधार नंबर का ब्योरा देते वक्त हमें सावधानी बरतनी चाहिए। यदि कोई गैरकानूनी तरीके से किसी का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर या तस्वीर प्रकाशित करता है तो उस पर मुआवजे के लिए दीवानी का मुकदमा दायर किया जा सकता है। यह मुकदमा वह व्यक्ति दायर कर सकता है, जिसकी निजता का उल्लंघन हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल करेंगे पंजाब के 'आप' विधायकों के साथ बैठक