Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं घोषणा तो राहुल फन मशीन, देश को मनोरंजन, राजनीति को तमाशा समझते हैं राहुल : शिवराज

हमें फॉलो करें मैं घोषणा तो राहुल फन मशीन, देश को मनोरंजन, राजनीति को तमाशा समझते हैं राहुल : शिवराज

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (17:09 IST)
भोपाल। भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला।  मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी को खुद को घोषणा मशीन बताने पर करारा पलटवार करते हुए राहुल गांधी  को फन मशीन बता डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने शिवराज ने राहुल गांधी पर हमला  बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं।
 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के भोपाल दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि  राहुल बाबा पिछले दिनों भोपाल आए थे तो कांग्रेस केवल सड़क पर ही सीमित दिखाई दी थी। इसके साथ ही  सीएम शिवराज ने संसद में राहुल गांधी के आंख मारने वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा, वो सोचते थे कि  अब राहुल बाबा परिपक्व हो गए हैं, लेकिन भोपाल में वैसे ही हरकत कर बाबा ने ये साबित कर दिया कि वे  वैसे ही हैं।
 
राहुल की शिवभक्ति पर साधा निशाना : महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल को शिवभक्त  बताने पर भी निशाना साधा। शिवराज ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवभक्ति  के फोटो तो खूब  दिखाए जाते हैं, लेकिन राहुल बाबा हर दो महीने पर विदेश जाते हैं। उसके फोटो क्यों नहीं दिखाए या वायरल  किए जाते हैं।
 
कमर के नीचे वार करती है कांग्रेस : कार्यकर्ता महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तगड़ा  हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति में कमर के नीचे वार करती है। शिवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि  कभी कांग्रेसी मुझे नालायक, कभी वेश्या, कभी मदारी, कभी डायर कहते हैं, लेकिन हर बार कांग्रेसियों को मुंह  की खानी पड़ती है। वहीं गुटबाजी को लेकर भी शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  कांग्रेस में हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार पांच दिनों की गिरावट से उबरे, निफ्टी फिर से 11 हजार के पार