Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इतने कम होंगे पेट्रोल,डीजल के दाम, शिवराज सरकार पर दाम कम करने का दबाव बढ़ा...

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इतने कम होंगे पेट्रोल,डीजल के दाम, शिवराज सरकार पर दाम कम करने का दबाव बढ़ा...

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। , शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (12:35 IST)
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में पेट्रोल डीजल की रिकार्ड कीमतों के बाद अब सियासत गरमा गई है। महंगाई से जूझ रही जनता के बीच कांग्रेस ने बड़ा चुनावी दांव खेला है। 
 
कांग्रेस का दावा है कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार आने पर पेट्रोल की कीमत में पांच रूपए और डीजल कीमत तीन रूपए कम होगी। कांग्रेस ने पेट्रोल,डीजल की कीमतों के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल, डीजल पर सबसे अधिक वैट लिया जाता है।

कमलनाथ ने मप्र सरकार से मांग की है कि सरकार पेट्रोल, डीजल पर तुरंत वैट कम करे। वहीं कमलनाथ ने चुनावी दांव खेलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पेट्रोल पर पांच रूपए और डीजल पर तीन रूपए कम करेगी।

कांग्रेस के इस दांव के बाद अब मध्यप्रदेश में ये चर्चा जोर पकड़ ली है कि क्या चुनाव से पहले क्या सरकार पेट्रोल, डीजल पर लगने वाले वैट को कम करेगी। मध्यप्रदेश में इस समय डीजल पर 22 फीसदी वैट और पेट्रोल पर 28 फीसदी वैट सरकार वसूल रही है।

वहीं इसके साथ ही कई अन्य तरह के एडिशनल टैक्स और एक फीसदी सेस भी सरकार वसूल रही है। पिछले साल भी अक्टूबर में सरकार ने टैक्स में कमी करके लोगों को फौरी राहत दी थी। अब कांग्रेस के दाम करने के चुनावी दांव के बाद अब ये चर्चा जोर पकड़ ली है कि क्या सरकार एक बार फिर टैक्स कम करके लोगों को राहत देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका का बड़ा बयान, एच-1बी वीजा देने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं