Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस नेताओं ने इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए पेश की दावेदारी

हमें फॉलो करें कांग्रेस नेताओं ने इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए पेश की दावेदारी
, मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (22:08 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस में भी नेता टिकटों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इंदौर की 9 जिले की विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर दिग्विजय सिंह के समक्ष अपनी दावेदारी जताई। सीटों के दावेदारों ने आज संगत की पंगत में अपने समर्थकों के साथ शुभ कारज गार्डन पहुंच कर अपनी दावेदारियां पेश की। 
 
जिन नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की, उनमें विधानसभा एक से गोलू अग्निहोत्री, दीपू यादव, संजय शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल ने दावेदारी जताई। विधानसभा 2 से मोहन सेंगर, राजेश चौकसे, चिन्टू चौकसे, नूपुर यादव, यतीन्द्र वर्मा ने अपनी दावेदारी जताई।
 
विधानसभा 3 से अश्विन जोशी, पिन्टू जोशी, देवेन्द्र सिंह यादव, दिलीप राजपाल, शैलेश गर्ग ने अपने दावेदारी पेश की। विधानसभा 4 से सुरजीत चड्ढा, देवेन्द्र सिंह यादव, संदीप ओझा, अशोक जायसवाल, दीपक राजपूत ने अपनी दावेदारी पेश की।
 
विधानसभा 5 से अरविंद बागड़ी, पंकज संघवी, शेख अलिम ने टिकट के लिए अपना दावा पेश किया। विधानसभा राऊ से जीतू पटवारी ने अपनी दावेदारी पेश की। विधानसभा सांवेर से तुलसी सिलावट, विधानसभा महू से अंतरसिंह दरबार, कैलाशदत्त पांडे, विधानसभा देपालपुर से सत्यनारायण पटेल, विशाल पटेल, मोती सिंह पटेल ने अपने समर्थकों के साथ टिकट की मांग की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी की पारी को देखकर गावस्कर को आई बदनाम पारी की याद