Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल को लिखा पत्र

विशेष प्रतिनिधि

, मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (23:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद अब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कमलनाथ ने राज्यपाल से आज रात में ही मिलने का समय मांगा है।
 
 
कमलनाथ का दावा है कि सभी निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का भरोसा दिया है। कमलनाथ के इस पत्र के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सभी की निगाहें अब राजभवन पर टिक गई हैं। 
webdunia


कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे पत्र में उनसे मिलने का वक्त मांगा है और प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर आने की संभावना और विजयी हुए निर्दलीय के समर्थन की बात करते हुए प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
 
इसके साथ ही कमलनाथ ने परिणामों की अधिकृत घोषणा के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगते हुए प्रदेश में सरकार बनाने की अनुमति चाही है।

ताजे रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करने वाली समाजवादी पार्टी काएक विधायक भी जीत चुका है। वहीं 7 निर्दलीय विधायक भी चुने जा चुके हैं। दूसरी ओर ताजे रुझानों के मुताबिक बीजेपी 108 सीटों पर आगे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live commentary : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 का ताजा हाल...