Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में 'जूतों' पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर 'कैंसर से लेकर भ्रष्टाचार' के आरोप जड़े...

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में 'जूतों' पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर 'कैंसर से लेकर भ्रष्टाचार' के आरोप जड़े...
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे पर सियासी हमलों का दौर जारी है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी तेंदूपत्ता मजदूरों को बांटे गए जूतों को लेकर सियासत तेज हो गई है। 
 
कांग्रेस का आरोप है कि मजदूरों को जो जूते बांटे जा रहे है, उनमें खतरनाक रसायन एजैडओ मिला है। यह रसायन त्वचा के कैंसर का कारण बन सकता है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि ये खुलासा चिंतनीय है, आदिवासियों की जान से खिलवाड़ की इजाजत कैसे दी गई और बगैर जांच के लाखों जूते-चप्पल कैसे बांट दिए गए, इसका दोषी कौन है। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे गए जूते-चप्पलों से स्किन कैंसर का खतरा होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर आक्रमक रुख अपनाते हुए सोमवार को एक पत्रकार वार्ता की। 
 
इस पत्रकार वार्ता में लगभग एक दर्जन आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहक भी उपस्थित थे, जिन्होंने कहा कि सात से दस दिन तक इन जूते-चप्पलों का उपयोग करने के बाद उन्हें खुजली होने लगी और इसके बाद उन्होंने इसका उपयोग बंद कर दिया। 
 
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस अपने स्तर पर इसकी प्रयोगशाला जांच करवाने के बाद इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। 
 
ओझा ने सरकार की ओर से जूते-चप्पलों की खरीदी में बड़ा भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया और कहा कि ई-टेंडरिंग के बजाय मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के जरिए 195 रुपए में प्रति जोड़ी जूते तथा 131 रुपए में प्रति जोड़ी चप्पल खरीदी गई है, जबकि इनकी गुणवत्ता घटिया होकर जूते-चप्पलों पर उत्पादक का नाम तक दर्ज नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत मजदूरों को 8 लाख से अधिक जूते चप्पलों का वितरण किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्‍वीट ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल