Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Xiaomi ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्ट फोन, फीचर्स में दमदार, मिलेगा जबर्दस्त डिस्काउंट

हमें फॉलो करें Xiaomi ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्ट फोन, फीचर्स में दमदार, मिलेगा जबर्दस्त डिस्काउंट
, बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (16:04 IST)
भारतीय फोन बाजार में Xiaomi एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन लांच कर रही है। कंपनी रेडमी 6 सीरीज के तीन स्मार्ट फोन लांच किए। Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro नाम के इन स्मार्ट फोन्स को कंपनी ने चीन में पहले लांच किया था। Xiaomi के ये स्मार्टफोन रेडमी 5 सीरीज के अपग्रेड हैं। इनमें से Xiaomi Redmi 6A सबसे सस्ता फोन है।
 
शिओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में आपको रेडमी 6ए का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कंपनी इन फोन्स की ब्रिकी ऑनलाइन करेगी। कंपनी ने लांच के घोषणा की कि रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो की पहली सेल में खरीदारी करने पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 
आइए जानते हैं इन स्मार्ट फोन के फीचर्स...
 
Redmi 6A के फीचर्स : फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम है। यह डुअल वीओएलटीई डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है।
 
Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का कैमरा इसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इंटरनल मेमोरी 16GB/32GB की है। कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n (केवल 2.4GHz), GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
 
 
Redmi 6 के फीचर्स : फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर प्रयोग किया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम है। Xiaomi Redmi 6 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं।


इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स फोन में हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी रेडमी 6 को कंपनी 7,999 रुपए में बेचेगी। 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट रेडमी 6 की कीमत 9,499 रुपए रहेगी।
 
 
Xiaomi Redmi 6 Pro के फीचर्स : यह ड्‍यूल सिम फोन है। यह फोन एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है।  सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी का रैम है। फोन में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है।


फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। Xiaomi Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रहेगी। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु में गुटखा घोटाला, स्वास्थ्य मंत्री, डीजीपी के घर सीबीआई के छापे