Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीन हजार रुपए सस्ता हुआ ये धांसू स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें तीन हजार रुपए सस्ता हुआ ये धांसू स्मार्ट फोन
, मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (12:01 IST)
वीवो ने इस साल अप्रैल महीने में अपने वीवो वी5एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वीवो ने इस स्मार्ट फोन की कीमत में तीन हजार रुपए की कटौती की है। कंपनी ने इसे 18,990 रुपए में लांच किया था। अब इस फोन को सिर्फ 15,990 रुपए में खरीद सकेंगे।
 
फोन के फीचर्स : फोन के फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलता है।     
 
वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूजर फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पटेल का मोदी पर बड़ा हमला, इसलिए जल गई थी लंका...