Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो रियर कैमरों वाला सस्ता स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें दो रियर कैमरों वाला सस्ता स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स
, सोमवार, 12 मार्च 2018 (11:50 IST)
भारतीय कंपनी स्वाइट टेक्नोलॉजीज ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। Swipe Elite Dual नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपए है। कम कीमत में आने के बाद भी इस स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन को सुरक्षा देने के लिए इसमें शैटरप्रूफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
 
जियो फुटबॉल ऑफर के जरिए इस स्मार्टफोन को खरीदने वालों को जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 1,799 रुपए रह जाती है। Swipe Elite Dual में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड नूगा 7.0 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
 
फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के लिए और 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 2 कैमरे दिए गए हैं जिनमें से एक 8MP जबकि दूसरा 2MP का है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्लैश से लैस है।
 
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, GPS, Bluetooth, 3G और 4G को सपोर्ट करता है। Swipe Elite Dual में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। कंपनी के मुताबिक भारतीय बाजार में 2 रियर कैमरों के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर