Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sumsung galaxy note 9 और Iphone X, कौनसा स्मार्ट फोन आपके लिए है बेहतर

हमें फॉलो करें Sumsung galaxy note 9 और Iphone X, कौनसा स्मार्ट फोन आपके लिए है बेहतर
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (12:57 IST)
सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइस Sumsung galaxy note 9 को लॉन्च दिया है। स्मार्टफोन इंफिनिटी एड्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कंपनी का फ्लैगशिप एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ नोट 9 फैबलेट में 4000mAh की बैटरी दी गई है, वहीं एक बेहतर S पेन। इस बार एस पेन ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है जो कैमरे को भी कंट्रोल करेगा। कीमत में यह फोन आईफोन X को टक्कर दे रहा है। देखते हैं दोनों स्मार्ट फोन के फीचर्स- 
 
* सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और नोट 8 में ज्यादा अंतर नहीं है। गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच का इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जो 1440x2960 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। एपल आईफोन X में सुपर रेटिना एड्ज टू एड्ज 5.8 इंचा का डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 2436 x 1125 का है। डिस्प्ले स्क्रैच ससिस्टेंट और ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ आता है।
 
* सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है तो वहीं अब नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जो एंड्रॉयड पाई है तो वहीं आईफोन X में लेटेस्ट iOS 12 है।
 
* सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में वहीं प्रोसेसर दिया गया है जो गैलेक्सी एस 9 में है यानी 2.7GHz 64 बिट ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9810. एपल आईफोन X में कंपनी का A11 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 
 
* कैमरे की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल कैमरा सेटअप है तो वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आईफोन X में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो कैमरा की भी सुविधा है। फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिगं शूटर कैमरा दिया गया है।
 
* गैलेक्सी नोट 9 में 4000mAh की बैटरी है जो वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है तो वहीं आईफोन में 2,716mAh की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
 
* कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9- 65,000 से लेकर 70,000 रुपए के बीच तो वहीं एपल आईफोन X की शुरुआती कीमत 87,849 रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया बिना पानी और मिट्टी सहेजे खुद को बचा नहीं पाएगी