Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांच हुआ नोकिया 8, दो फ्रंट कैमरे

हमें फॉलो करें लांच हुआ नोकिया 8, दो फ्रंट कैमरे
, गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (17:30 IST)
नोकिया 8 आधिकारिक तौर पर लंदन में लांच हो गया है। कंपनी का यह पहला फोन है जिसे कार्ल जाइस के साथ पार्टनरशिप करके बनाया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 
Nokia 8 अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सितंबर की शुरुआत में उपलब्ध होगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस फोन की कीमत करीब 599 यूरो (करीब 45,000 रुपए) के बराबर होगी। हालांकि कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
 
अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में यूनीबॉडी नोकिया 8 को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनाया गया है। यह ग्लॉसी पॉलिश्ड ब्लू और पॉलिश्ड कॉपर रंग में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैटे टैंपर्ड ब्लू और स्टील फिनिश वाला वेरिएंट भी आएगा।
 
फीचर्स की बात करें तो फोन में  5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ का किसानों का तोहफा