Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजयुमो की रैली में बना यातायात नियमों का मजाक

हमें फॉलो करें भाजयुमो की रैली में बना यातायात नियमों का मजाक
, शुक्रवार, 22 जून 2018 (22:13 IST)
निशात सिद्दीकी
 
खंडवा। खंडवा में भाजयुमो की युवा संकल्प अभियान रैली में यातायात नियमों का मजाक उड़ता दिखा। रैली में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी सहित कई कार्यकर्ता बगैर हेलमेट के बाइक रैली लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकले। रैली में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ही हेलमेट लगाकर खंडवा विधायक के साथ पीछे बैठे, वहीं चौहान ने अपना हवाला देते हुए कहा कि एक ने लगा लिया, मतलब सबने हेलमेट लगा लिया।
 
 
संसद में बैठकर और कानून तय करने वाले लोग ही अगर कानून का मखौल उड़ाने लगें तो फिर आम आदमी से कानून के पालन की अपेक्षा कहां तक सही है, यह आप ही तय कीजिए। खंडवा के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने हेलमेट लगाने को लेकर एक अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक ने हेलमेट लगा लिया, इसका मतलब सभी ने हेलमेट लगा लिया। सांसद शायद नियम और कानून भूल गए, जो उन्होंने बैठकर संसद में तैयार किए थे।
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही यातायात नियमों को लेकर जागरूकता का प्रयास करती रहती है, प्रदेश में बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नहीं मिलता, वहीं सांसद की वाहन रैली में बिना हेलमेट के कार्यकर्ता फर्राटे से गाड़ियां दौड़ाते नजर आते हैं, ऊपर से माननीय सांसद विचित्र बयान देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 :आखिरकार ब्राजील को तीन मैचों के बाद मिली जीत, इंजुरी टाइम में कोस्टारिका को 2-0 से हराया