Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन

हमें फॉलो करें MP : मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर CM  मोहन यादव का बड़ा एक्शन
भोपाल , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (21:00 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस विभाग की संभागवार समीक्षा के सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के अधिकारियों को आज संभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस संबंध में गृह विभाग की देर शाम आदेश जारी कर दिए गए। इसके अनुसार एडीजीपी विजय कटारिया को भोपाल, आलोक रंजन को नर्मदापुरम, श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को ग्वालियर, योगेश मुद्गल को शहडोल, पवन श्रीवास्तव को चंबल, अनिल कुमार को रीवा, संजीव शमी को सागर, चंचल शेखर को जबलपुर, जयदीप प्रसाद को इंदौर और योगेश देशमुख को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
webdunia

webdunia
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा संभागीय स्तर पर ली जा रही समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों से संबंधित दिए गए निर्देशों का पालन कराना इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। 
 
एडीजीपी स्तर के ये अधिकारी दो माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार वाले संभाग का दौरा करेंगे। ये अधिकारी प्रतिमाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इन अधिकारियों को और भी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2024 के चुनाव के लिए BJP की हाईलेवल मीटिंग में बनी यह रणनीति