Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ढह गई इमारत, इंदौर के इतिहास का सबसे भयावह हादसा (फोटो)

हमें फॉलो करें ढह गई इमारत, इंदौर के इतिहास का सबसे भयावह हादसा (फोटो)
, रविवार, 1 अप्रैल 2018 (12:02 IST)
इंदौर। भयावह हादसे में शनिवार रात यहां होटल-सह-लॉज ढहने से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। ​जिला प्रशासन ने करीब 60 साल पुराना भवन ढहने की जानलेवा दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
 
छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने बताया ​कि घनी वाणिज्यिक बसाहट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल शनिवार रात भरभराकर ढह गया।

मलबा हटाकर अब तक 12 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इनमें शामिल 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 2 अन्य लोगों का इलाज जारी है।
 
webdunia
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे में घायल लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा।
 
webdunia
 
चश्मदीदों का दावा है कि शनिवार रात एक कार के होटल के पिलर से टकराने के बाद इसकी इमारत जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते गिर गई और इसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए। आईएमसी आयुक्त ने कहा कि हादसे के कारण के तौर पर कार की टक्कर वाले पहलू को फिलहाल खारिज नहीं किया जा सकता। इस सिलसिले
में विस्तृत जांच की जा रही है।
 
webdunia
उन्होंने यह भी बताया कि होटल की इमारत ढहने से इससे सटे 2 भवनों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। सावधानी के तौर पर दोनों भवनों को खाली करा लिया गया है।  जिलाधिकारी (डीएम) निशांत वरवड़े ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) स्तर के एक ​अधिकारी को सौंपा गया है।
 
webdunia
भयावह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो गया है। चंद सेकंडों के धुंधले वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में होटल की इमारत किस तरह भरभराकर ढहती है और इसके ठीक सामने की व्यस्त सड़क पर कुछ दोपहिया और चार पहिया वाहन सवार मलबे की चपेट में आ जाते हैं। इसके बाद मौके पर धूल और मलबे के भारी गुबार को देखा जा सकता है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अवैध वसूली पर बवाल, 2 किन्नरों को चलती ट्रेन से फेंका