Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ड्रग्स की बड़ी खेम जब्त, होंगे बड़े खुलासे

हमें फॉलो करें ड्रग्स की बड़ी खेम जब्त, होंगे बड़े खुलासे
, मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (21:04 IST)
मुस्तफा हुसैन, नीमच से 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मध्यप्रदेश ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 864 किलो डोडा चूरा, 7 किलो 150 ग्राम अफीम और 50 ग्राम हेरोइन जब्त की। यह मादक पदार्थ मंदसौर एरिया से पंजाब और हरियाणा ले जाया जा रहा था।
 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मानें तो इसमें कई नामी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्यूरो के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के जोनल डायरेक्टर बीआर मीणा ने बताया की विभाग को सूचना मिली कि मंदसौर जिले के शामगढ़ और गरोठ क्षेत्र से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ पंजाब हरियाणा ले जाया जा रहा है। 
 
विभाग को मिली इस सूचना के बाद घेराबंदी की गई जिसमें एक ट्रक आरजे 09 जीबी 6878 से तलाशी के दौरान 864 किलो डोडा चूरा, 7 किलो 150 ग्राम अफीम और 50 ग्राम हेरोइन मिली, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस मामले में जानकारी देते हुए मीणा ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नीमच मंदसौर क्षेत्र में मादक पदार्थों का धंधा लघु उद्योग का रूप ले चुका है और यह एक संगठित अपराध की तरह हो रहा है। विभाग इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल को टक्कर देने के लिए मोजिला ने लांच किया नया ब्राउजर