Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुसैन टेकरी में छिपा था मासूम का दुष्कर्मी हत्यारा, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें हुसैन टेकरी में छिपा था मासूम का दुष्कर्मी हत्यारा, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार
इंदौर , रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (18:02 IST)
इंदौर। अपहरण और दुष्कर्म के बाद यहां चार वर्षीय बच्ची की हत्या के सनसनीखेज मामले में फरार युवक को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से रविवार को धर दबोचा गया। 
 
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामले के आरोपी हनी अठवाल (25) को रतलाम जिले के जावरा कस्बे से वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि वारदात के संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 
 
इस बीच, पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फरार होने के बाद अठवाल इंदौर से करीब 175 किलोमीटर दूर जावरा के धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पहुंचा था, ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके। 
 
जावरा के शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आशुतोष बागड़ी ने बताया, 'आरोपी शनिवार रात हुसैन टेकरी में ही छिपा था, जहां चेहल्लुम के धार्मिक आयोजन को लेकर फिलहाल श्रद्धालुओं की खासी भीड़ है।'
 
उन्होंने बताया कि अठवाल को सादे कपड़ों में तैनात पुलिस की खुफिया टीम ने जावरा के बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया, जब वह संभवत: रतलाम शहर के लिए रवाना होने की फिराक में था। 
 
बागड़ी ने कहा, 'पूछताछ के बाद पहली नजर में लगता है कि आरोपी छोटी बच्चियों को लेकर यौन मनोविकृति का शिकार है।' पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अठवाल ने इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची को उसकी ट्यूशन की छुट्टी के बाद गुरुवार शाम अगवा किया था। उसने बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। बच्ची का शव एक नाले के किनारे शनिवार को मिला था। 
 
उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची के परिवार का परिचित है। बच्ची उसे मामा कहती थी। इसके चलते वह उसके साथ चलने को राजी हो गई थी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि हनी, मंदसौर में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में कुछ साल पहले भी पकड़ा जा चुका है। हालांकि, इस वारदात के वक्त वह नाबालिग था। इसलिए उसे सख्त सजा नहीं मिली। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार चौथा शतक लगाने उतरेंगे कोहली, नजरें संगकारा के इस विश्व रिकॉर्ड पर