Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है...

हमें फॉलो करें नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है...
, मंगलवार, 12 जून 2018 (17:16 IST)
मनुष्‍य हर क्षण परमपिता पररमेश्‍वर द्वारा दिए गए इस जीवन को एक पहेली समझ इसे सुलझाने के प्रयास में लगा रहता है- सुख-दुख सदा निर्बाध गति से आते हैं, ले‍किन उसे सुख का जाना और दुख का आना सदा आश्‍चर्य लगता है।


यह सब कुछ इस प्रकृति और स्‍वाभाविक प्रकियाएं हैं जिनका नियंत्रण ईश्‍वर के हाथ में है। हमारी इच्‍छाओं व कामनाओं से निरपेक्ष यह केवल हमारे कर्मों का फल है।

जिस तरह सभी खाद्य फल एक रस या स्‍वाद के नहीं होते, उसी तरह कर्मों का फल भी कभी सुखमय तो कभी दुखमय लगता है। नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है और वही इसके सर्वा‍धिक योग्‍य पात्र हैं।
मनुष्‍य के लिए आवश्‍यक है कि वह नियति का फलादेश सम्‍मान के साथ स्‍वीकार कर अपने कार्यों में रत रहे और कर्मशील रहे, क्‍योंकि कर्म ही  प्रत्‍येक लक्ष्‍य तक पहुंचने का एकमात्र रास्‍ता है। (साभार : धर्मादित्य टाइम्स)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBS के साथ लांच हुआ सुजुकी एक्सेस 125, 60 किलोमीटर माइलेज के साथ पॉवरफुल परफार्मेंस