Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यौनकर्मी भी सम्मान की हकदार, कांग्रेस के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत

कंगना को भाजपा ने हिमाचल की मंडी लोकसभा क्षेत्र से बनाया है लोकसभा उम्मीदवार

हमें फॉलो करें यौनकर्मी भी सम्मान की हकदार, कांग्रेस के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत
, मंगलवार, 26 मार्च 2024 (14:27 IST)
Mandi Lok Sabha constituency : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की उम्मीदवारी ने ही हॉट बना दिया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों से बवाल बच गया है और यह सीट सुर्खियों में आ गई है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कंगना ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है।
 
उन्होंने कहा कि वह खासतौर से मंडी को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्प्णियों से आहत हैं, जहां से वे भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एच एस अहीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रनौत तथा मंडी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
सभी महिलाएं सम्मान की हकदार : रनौत ने कहा कि एक महिला का पेशा चाहे कुछ भी हो, चाहे वह शिक्षिका हो, अभिनेत्री, पत्रकार, नेता या कोई यौनकर्मी ही क्यों न हो, सभी सम्मान की हकदार हैं। मैं खासतौर से मंडी के बारे में निंदनीय टिप्पणियों से आहत हूं...मंडी के सभी लोग इन टिप्पणियों से आहत हैं।
 
जेपी नड्‍डा से मिलेंगी कंगना : यह पूछने पर कि क्या उनकी कांग्रेस के दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की योजना है, इस पर रनौत ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है और वह उनसे मुलाकात करने के बाद ही जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी की गरिमा बनाए रखनी होगी। मुझे उनके साथ चलना होगा और उनके निर्देशों का पालन करना होगा।
क्या कहा महिला आयोग ने : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर रनौत के खिलाफ टिप्पणियों के लिए श्रीनेत तथा अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एनसीडब्ल्यू ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है।
 
सुप्रिया श्रीनेत एवं एचएस अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं का सम्मान और गरिमा बनाए रखें। महिलाओं का सम्मान करें।
 
कैसे-कैसे किरदार : इससे पहले, रनौत (37) ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिला की भूमिका निभाई है। ‘रानी’ में एक भोली लड़की से लेकर ‘धाकड़’ में एक आकर्षक जासूस तक, ‘मणिकर्णिका’ में एक देवी से लेकर ‘चंद्रमुखी’ में एक राक्षसी तक। ‘थलाइवी’ में एक क्रांतिकारी नेता तो ‘रज्जो’ में वेश्या का किरदार भी निभाया है।
सुप्रिया श्रीनेत की सफाई : श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट को हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ। कांग्रेस नेता अहीर ने भी रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

35 सालों से भाजपा का गढ़ है इंदौर, जानिए आखिरी बार कांग्रेस से किसे मिली थी जीत