Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसलिए मोदी को चुनते हैं : योगी आदित्यनाथ

5 लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की रैली

हमें फॉलो करें Lok Sabha Elections 2024 : मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसलिए मोदी को चुनते हैं : योगी आदित्यनाथ

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 31 मार्च 2024 (20:20 IST)
PM Narendra Modi and UP CM Yogi Adityanath address a rally in Meerut : मेरठ में आज 5 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के जनसमर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली की। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन और भारत को भरोसा है, क्योंकि मोदी केवल सपने नहीं बुनते बल्कि हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी जी को चुनते हैं।

भारत मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करता है, मोदी की गारंटी का मतलब किसान सम्मान, गरीबों के सिर पर छत, उज्ज्वला योजना और महिलाओं की मर्यादा के लिए शौचालय, गरीबों को फ्री राशन और पांच लाख का आयुष्मान स्वास्थ्य योजना है।
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके राज में जनता ने दंगा पॉलिसी व कर्फ्यू की यातनाओं को सहा है। समाज को जाति और परिवारवादियों में जब भी बांटने का प्रयास होगा तब उसका सीधा उठाकर दंगावादी-कर्फ्यूवादी लोग जनतंत्र कि आजीविका पर प्रहार करेंगे, बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी, व्यापारी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगा, जिससे देश का विकास रुक जाएगा। विकसित भारत की परिकल्पना को मोदीजी साकार कर रहे हैं, उनकी गारंटी और भरोसे के चलते देश प्रगति पथ पर चल रहा है, विकास के नए आयाम लिख रहा है, जबकि दूसरी तरफ देश में विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद और जातिवाद की राह पर चलकर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम कर रही हैं। 
 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव फैमिली फस्ट बनाम नेशन फस्ट के मध्य है। इसमें  एक तरफ माफियाराज बनाम कानूनराज, भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस, तुष्टिकरण बनाम सबका साथ-सबका विकास, स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी की जनता का परिवार, जातिवाद बनाम गरीब कल्याण के मध्य है। एक तरफ मोदी सरकार विकास की राह पर अग्रसर है तो दूसरी तरफ हजार षड्‍यंत्र करने वाले गठबंधन के लोग जनता में तरह के भ्रम फैला रहे हैं। अब हमें तय करना है कि हमें तय करना होगा कि नापाक इरादों वाली सरकार चाहिए या विकास वाली सरकार, हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा चाहिए।
 
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने पर सीएम योगी ने कहा कि यह किसानों का सम्मान है। इसके लिए यूपी के किसान प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019 में प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार बनी है, एनडीए को आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि वे फिर से  2024 में विकास के काम कर सकें। 
 
मुख्यमंत्री योगी ने बाबा औघड़नाथ और क्रांतिधरा मेरठ जिले से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कैराना जिले से प्रदीप चौधरी, मुजफ्फरनगर जिले से संजीव बालियान, बिजनौर जिले से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत जिले से राजकुमार सांगवान को जीता कर लोकसभा भेजने की अपील की।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : 400 पार पर ममता बनर्जी की चुनौती, भाजपा पहले 200 सीटें जीतकर दिखाए