Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कम वोटिंग के बाद भी BJP कैसे करेगी 400 पार, क्या बोले अमित शाह?

1960 के दशक तक एकसाथ ही चुनाव हुए

हमें फॉलो करें कम वोटिंग के बाद भी BJP कैसे करेगी 400 पार, क्या बोले अमित शाह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 2 मई 2024 (23:15 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए एकतरफा जीत रही है। भाजपा और एनडीए के समर्थक पूरा वोटिंग कर रहे हैं। शाह ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में फेक वीडियो से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।
 
हम 400 पार निश्चित रूप से करेंगे : 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? इस पर शाह ने कहा कि 2 चरणों के चुनाव में भाजपा 100 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है। शाह ने कहा कि हम 400 पार निश्चित रूप से करेंगे, यह बात आप लिख लीजिए। 4 जून को यह बात साबित हो जाएगी।

 
1960 के दशक तक एकसाथ ही चुनाव हुए : शाह ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि 1960 के दशक तक एकसाथ ही चुनाव हुए हैं। ये तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब विपक्ष की सरकार तोड़ी तो ये बदल गया। कानून बनाकर एकसाथ चुनाव कराने की जरूरत है।

 
शाह ने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी कम से कम 30 सीटें जीतकर आएगी। महाराष्ट्र में 1-2 सीट घट-बढ़ सकती है, बाकी इससे बड़ा कोई परिवर्तन महाराष्ट्र में नहीं होगा। बीते दिनों अमित शाह का एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने का फेक वीडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि अब फेक वीडियो बनाओगे तो एजेंसी तो जांच करेगी ही। फिर जांच में फंसोगे तो एजेंसी के ऊपर आरोप लगाओगे।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत मिली, राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका