Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनीति के खेत में हेमा मालिनी ने साड़ी पहनकर काटी फसल

हमें फॉलो करें Hema Malini

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (14:51 IST)
Hema Malini harvested wheat crop :  लोकसभा चुनावों का बुखार अपने चरम पर है। ऐसे में नेता अपने वोटर्स को रिझाने के लिए तमाम तरह के करतब दिखा रहे हैं। हाल ही में मथूरा से सांसद हेमा मालिनी की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं, ये तस्‍वीरें दरअसल खुद हेमा मालिनी ने ट्वीट की हैं। तस्‍वीरें में हेमा मालिनी एक खेत में गेहूं काटती नजर आ रही हैं।
बता दें कि हेमा मालिनी लगातार दो बार मथुरा सीट से सांसद रह चुकी है। बीजेपी ने इस बार भी उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है जबकि बसपा से सुरेश सिंह मैदान में हैं।

हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां उन्होंने चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं।

खुद हेमा ने शेयर की तस्‍वीरें : हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी पहनकर तेज दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं। किसान भी अचानक अपने बीच हेमा मालिनी को देखकर हैरान हो गए हैं। हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए।

क्‍या लिखा हेमा मालिनी ने : इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, 'आज मैं किसानों के साथ बातचीत करने के लिए खेतों में गईं, जिनसे से मैं पिछले दस सालों से नियमित रूप से मिल रही हूं। उनके बीच मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया'

लोग कर रहे हैं तस्‍वीरों पर रिएक्‍ट : हेमा मालिनी ने इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों से बात की और महिलाओं के साथ भी फ़ोटो भी खिंचाए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी। इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी।
Edited by: Navin Rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने बंगाल को बताया आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह, CM ममता ने किया पलटवार