Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता बनर्जी पर टिप्पणी से मुश्किल में दिलीप घोष, नड्डा के स्पष्‍टीकरण मांगने पर क्या बोले?

हमें फॉलो करें dilip ghosh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (11:46 IST)
Dilip Ghosh news in hindi : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी करना भाजपा नेता दिलीप घोष को काफी महंगा पड़ता नजर आ रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने भी इस मामले में नोटिस जारी कर उनसे स्पष्‍टीकरण मांगा है। हालांकि घोष का कहना है कि मैं पत्र से पार्टी को स्पष्‍टीकरण दूंगा।
भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने घोष को नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपका वक्तव्य अशोभनीय एवं असंसदीय है। पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आप शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्‍टीकरण दें।
 
दिलीप घोष ने कहा कि मैं नोटिस का जवाब एक पत्र लिखकर दूंगा। मैं अन्याय करने वालों के सामने बोलता हूं, इसलिए यह पहली बार नहीं है जब मुझे अपने बयान को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके (TMC) के नेता हमारे नेता सुवेंदू अधिकारी और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है?, टीएमसी ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई?
 
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष ने कहा था कि ममता बनर्जी जब गोवा जाती है तो खुद को गोवा की बेटी बताती है। जब वह त्रिपुरा जाती है तो वो कहती हैं कि त्रिपुरा की बेटी हैं। वे पहले अपने पिता की पहचान करें। बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना (UBT) ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, क्यों नाराज है कांग्रेस नेता संजय निरूपम