Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपने ही लोग कर रहे हैं पाकिस्तान की मदद, मोदी का विपक्ष पर हमला

हमें फॉलो करें अपने ही लोग कर रहे हैं पाकिस्तान की मदद, मोदी का विपक्ष पर हमला
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (16:59 IST)
कानपुर। एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दलों की बयानबाजी को सेना के हौसले को कमजोर करने और अपरोक्ष रूप से पड़ोसी देश पाकिस्तान को मददगार करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद रूपी दानव और उसके सरपरस्तों को धूल चटाने के लिए सांप्रदायिक एकता और भाईचारा मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। 
 
मोदी ने शुक्रवार को यहां रेलवे मैदान पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घर में ही कुछ लोग जानबूझ कर सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिस तरह की बयानबाजी की जा रही है, उससे दुश्मनों को ताकत मिल रही है। ऐसी बातें करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान को जो पसंद आए, ऐसी बातें करने वाले हिन्दुस्तान में बैठे लोगों को देश की जनता माफ नहीं करेगी।
 
उन्होने कहा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे, लेकिन अनर्गल बयानबाजी का फायदा देश के दुश्मनों को ना मिले। यह जिम्मेदारी हर दल के नेता की है। पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दवाब है। आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क रंगेहाथ पकड़ा गया है। वह अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया है, लेकिन हमारे लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद दे रहे हैं। इन बयानों को आधार बनाकर वह दुनिया के सामने सफाई पेश करता घूम रहा है। यह अक्षम्य पाप कुछ दलों के नेताओं के द्वारा हो रहा है।
 
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई : प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमापार से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई सरकार लड़ रही है। आतंकवाद और उसके आका अपना अंत सामने देख रहे हैं। उनकी बौखलाहट बढ़ रही है। परिणाम है कि गुरुवार को जम्मू में हमला करने का दानवी प्रयास किया गया।

आतंकियों की बौखलाहट स्वाभाविक है। उनका दाना-पानी पाने वालों की बौखलाहट सामने आएगी। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निभाने की पहले से भी ज्यादा जरूरत है।
 
लखनऊ में कश्मीरी युवकों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा की गई मारपीट की भर्त्सना करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोगों ने कुछ कश्मीरी युवकों के साथ ऐसी हरकत की है। मैं ऐसे लोगों को बता देना चाहता हूं कि ऐसी हरकत करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

राज्य की योगी सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार की सबसे बड़ी ताकत देश के 125 करोड़ लोग हैं, जो एकता, भाईचारा और सद्भभाव के जरिए इस लड़ाई में जीत अर्जित कर सकते हैं।

खटक रहा है मोदी : कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नाम लिए बगैर उन्होने तंज कसा कि अपने भ्रष्टाचार, वंशवाद की बेल को बचाने के लिए ‘महामिलावट’ की जा रही है। ऐसे लोगों को गरीबों, किसानों की समस्याओं और उद्योग धंधों से कुछ लेना-देना नहीं है। महामिलावट के इस खेल में उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा मोदी खटक रहा है।
 
उन्होंने कहा कि जो जेलों में बंद हैं और जिनका जेल जाना तय है, सब मिलकर मोदी को उखाड़ने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए गरीब, किसान, मजदूर सिर्फ वोट के लिए यादों में आते हैं। 
 
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास, कानून व्यवस्था और गंगा की सफाई में पहले की सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। गंगा में मैला पानी जाता रहा और करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद गंगा की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। गंगा को स्वच्छ करने के लिए  सरकारी खजाने से हजारों करोड़ रुपए कहां चले गए? किसकी जेब में चले गए? पानी में चले गए या किसी की पॉकेट में चले गए? तिजोरी तो खाली हो गई, लेकिन गंगा की गंदगी दूर नहीं हो सकी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीद की पत्नी ने कहा, जब तक पूरे आतंकी नहीं मरेंगे, बदला पूरा नहीं होगा...