Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट
, रविवार, 24 मार्च 2019 (17:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है। इसमें 10 नाम हैं।
 
 
इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है।
 
कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है।
 
राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वे इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।
 
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है, उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णियां से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं।
 
इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है।
 
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले के आतंकियों ने किया था वर्चुअल सिम का प्रयोग, भारत ने अमेरिका से मांगी महत्वपूर्ण जानकारी