Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर, सरकार ने दी यह चेतावनी

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर, सरकार ने दी यह चेतावनी
नई दिल्ली , गुरुवार, 21 मार्च 2019 (07:49 IST)
नई दिल्ली। आम चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया कंपनियों को उनके इंटरनेट मंच का दुरुपयोग किए जाने के प्रति आगाह किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इन कंपनियों को चेतावनी के लहजे में कहा है कि वह चुनावों को प्रभावित करने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल नहीं होने दें। हालांकि, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में निगरानी रखे हुए है। 
 
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की शुद्धता बहुत पावन है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन प्लेटफार्म को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस तरह की जानकारी का किसी भी सूरत में दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। 
 
यह पूछे जाने पर कि क्या आईटी मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है? जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले से ही इसकी निगरानी कर रहा है। आयोग के पास इस संबंध में कार्रवाई करने का भी अधिकार है। 
 
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग पहले ही इस पर नजर रखे हुए है। उन्हें अपना काम करने दीजिए। उन्होंने बैठक की है। चुनाव आयोग के लिए यह उचित होगा कि वह निगरानी करे और चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के कामकाज के लिए समन्वय बिठाए और नियम तैयार करे।
 
प्रसाद ने कहा, जहां तक हमारी बात है मैं केवल यही कह सकता हूं कि भारतीय लोकतंत्र बहुत पवित्र है और सोशल मीडिया को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसमें उपलब्ध आंकड़ों का चुनावों को प्रभावित करने के लिए दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। कोई यदि प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहता है, हमें इसमें कोई समस्या नहीं है।
 
रविशंकर प्रसाद की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही सोशल मीडिया क्षेत्र की कंपनियों, इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएसन ने मंगलवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह उद्योग के लिए आचार संहिता के मसौदे के साथ आगे आएंगे जिससे कि लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोका जा सके। 
 
चुनाव आयोग ने इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएसन और फेसबुक, ट्विटर और टिकटाक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों को इस संबंध में विचार विमर्श के लिए बुलाया था। आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि चुनावों को बाहरी हस्तक्षेप से मुक्त रखा जाए।

मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक : फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप समेत प्रमुख सोशल मीडिया मंचों पर मतदान से 48 घंटे पहले कोई राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया मंचों द्वारा स्वेच्छा से तैयार आचार संहिता के तहत यह निर्णय किया गया है। इन मंचों ने बुधवार को इस तरह की आचार संहिता को चुनाव आयोग को सौंपा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं तो ‘चौकीदार’को कहते हैं चोर : नरेन्द्र मोदी