Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नफरत भरी पोस्ट हटाओ, नहीं तो 5 करोड़ का जुर्माना भरो

हमें फॉलो करें नफरत भरी पोस्ट हटाओ, नहीं तो 5 करोड़ का जुर्माना भरो
, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (11:10 IST)
सोशल मीडिया वेबसाइटों को नफरत भरी बातें हटानी होंगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन पर 5 करोड़ यूरो तक जुर्माना ठोका जाएगा। जर्मन सरकार ने "हेट स्पीच" के खिलाफ प्रस्तावित विधेयक को मंजूरी दी।
 
फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फर्जी खबरें और नफरत फैलाने वाली पोस्ट्स की बाढ़ आए दिन दिखाई पड़ती है। झूठी खबरों के फैलने से समाज को गलत जानकारी मिलती है और एक खास किस्म की घृणा का प्रसार होता है। इसी से निपटने के लिए जर्मनी एक नया कानून बनाने जा रहा है। कानून से जुड़े प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। जर्मनी में सितंबर में संसदीय चुनाव होने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई थी। जर्मनी चुनावों से पहले इसे रोकना चाहता है।
 
प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जर्मनी के न्याय मंत्री हाइको मास ने कहा, "सड़क की तरह सोशल मीडिया पर भी आपराधिक उफान के लिए बहुत कम सहनशीलता होनी चाहिए। यह साफ है कि हमारे दमकते लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बहुत ज्यादा अहमियत है।। हालांकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वहां खत्म हो जाती है, जहां आपराधिक कानून शुरू होता है।"
 
हेट स्पीच के खिलाफ कितनी सजग हैं कंपनियां
जर्मन न्याय मंत्री ने साफ किया है कि वह यूरोपीय मंच पर भी ऐसे ही नियमों की वकालत करेंगे। जर्मन सरकार के सर्वे में पता चला है कि फेसबुक ने सिर्फ 39 फीसदी आपत्तिजनक सामग्री हटाई। ट्विटर ने सिर्फ एक फीसदी कंटेंट डिलीट किया। दोनों ही कंपनियां 2015 में एक आचार संहिता पर दस्तखत कर चुकी हैं। आचार संहिता के मुताबिक इंटरनेट कंपनियां 24 घंटे के भीतर घृणा फैलाने वाली सामग्री हटाने पर सहमत हुई थीं।

डिजिटल कंपनियों के प्रतिनिधि, कुछ यूजर्स और पत्रकार, नए कानून को अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने वाला मानते हैं। डिजिटल सोसाइटी एसोसिएशन कंज्यूमर ग्रुप के प्रमुख फोल्कर ट्रिप कहते हैं, "सोशल नेटवर्कों को कंटेंट पुलिस बनाना गलत रास्ता है।" ट्रिप कहते हैं, "यह विधेयक अदालतों के बजाए प्राइवेट कंपनियों को इस बात के लिये बाध्य करेगा कि वे तय करें कि जर्मनी में क्या गैरकानूनी है।"
 
जर्मनी में 2।9 करोड़ एक्टिव फेसबुक यूजर्स हैं। यह संख्या जर्मनी की एक तिहाई आबादी के बराबर है। फेसबुक के मुताबिक कंपनी गैरकानूनी सामग्री को हटाने पर काफी मेहनत कर रही है, लेकिन प्रस्तावित कानून को लेकर वह चिंता में है। फेसबुक की पार्टनर कंपनी अरवाटो 2017 के अंत तक बर्लिन में 700 लोगों की नियुक्ति करेगी। ये कर्मचारी फेसबुक पोस्ट पर नजर रखेंगे।
 
फेक न्यूज और हेट स्पीच के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी और आतंकवाद संबंधित गतिविधियां भी प्रस्तावित कानून के दायरे में आएंगी। इंटरनेट कंपनियों को गैरकानूनी सामग्री हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी जाएगी। अगर मामला बहुत साफ न हो तो कंपनी को सात दिन की मोहलत दी जाएगी। इस दौरान कंपनी को शिकायत करने वाले शख्स से संपर्क भी करना होगा।
 
अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ऐसा करने में नाकाम रहीं तो प्रस्तावित कानून के तहत उन पर पांच करोड़ यूरो का जुर्माना ठोंका जा सकता है। साथ ही जर्मनी में उनके प्रमुख के खिलाफ 50 लाख यूरो तक के जुर्माने का प्रावधान है। अब इस विधेयक को संसद की मंजूरी का इंतजार है।
 
ओएसजे/आरपी (एएफपी,डीपीए)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण भारतीयों पर तरुण विजय के बयान से सोशल मीडिया पर बखेड़ा